-
Advertisement
कौल सिंह का पलटवार: जयराम सारी उम्र सीएम बन कर भी कांग्रेस के बराबर नहीं करवा सकते विकास
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिगज्ज़ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह (Kaul Singh Thakur) ने सीएम जयराम पर पलटवार करते हुए तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने जयराम ठाकुर को अपनी भाषा पर कंट्रोल करने की नसीहत दी है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए, वे उसका स्वागत करते हैं, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का यह कहना की कौल सिंह ठाकुर झूठ की राजनीति करते हैं और झूठ बोलते हैं यह कहना निंदनीय है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में ठेकेदार हड़ताल पर, पूरे प्रदेश में सरकारी कामकाज ठप
मंडी से जारी किए बयान में कौल सिंह ने कहा कि बीजेपी और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर खुद झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि जय राम को अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं है या फिर वह जनता को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कौल ने पूछा है कि जयराम बताएं कि उन्होंने आखिर कौन सा झूठ बोला है।
वहीं कौल सिंह ठाकुर ने सीएम द्वारा कांग्रेस के 40 और मौजूदा बीजेपी सरकार के 4 वर्षों की तुलना करने के बयान पर कहा कि कांग्रेस (Congress) ने ही हिमाचल प्रदेश में अथाह विकास किया है। इसके साथ ही उन्होंने जिला में मात्र दो विधानसभा तक ही विकास सीमित रहने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल प्रदेश को कर्ज में डुबोया है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जो विकास कांग्रेस ने करवाया है उतना विकास जयराम ठाकुर सारी उम्र भी सीएम रहे तब भी नहीं करवा सकते।