-
Advertisement
दो समुदायों के बीच चाकूबाजी, 10 लोगों की गई जान, 15 घायल
गन कल्चर से निपटने के इंतजामों में लगे कनाडा (Canada) में रविवार को एक बड़ी घटना हुई। यहां सस्केैचवन प्रांत में दो समुदायों के बीच आपसी विवाद के चलते लोगों पर चाकू के सिलसिलेवार एक के बाद एक हमले हुए। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें-दोस्त ने छुए पत्नी के गाल, पति ने किया विरोध, युवक ने किए चाकू से वार
जानकारी के अनुसार, ये हमला प्रांत के अलग-अलग स्थानों पर हुआ। वहीं, घटना के बाद पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की छानबीन में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। पुलिस के अनुसार, संदिग्धों की पहचान माइल्स सैंडर्सन और डेमियन सैंडर्सन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अभी फरार है, लेकिन पुलिस ने पूरे राज्य में दोनों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों को हथियारों से लैस और खतरनाक माना जा रहा है। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है संदिग्धों का मकसद क्या था।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले को भयावह बताया है। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस हमले में घायल हुए हैं।
The attacks in Saskatchewan today are horrific and heartbreaking. I’m thinking of those who have lost a loved one and of those who were injured.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 4, 2022
वहीं, पुलिस ने कनाडा समेत अन्य शहरों में भी अलग-अलग जगहों पर चेकपॉइंट्स लगा दिए हैं। पुलिस द्वारा आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। पुलिस ने वाहन चालकों को बेवजह किसी अनजान को लिफ्ट ना देने का आग्रह किया है।