-
Advertisement
आपको करना पड़ता है अकेले सफर, इन बातों का रखें खास ख्याल
दुनिया में ज्यादातर लोगों को ट्रैवलिंग (Travelling) करना ज्यादातर पसंद होता है। सफर में किसी के साथ रहने से आप सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन अगर अकेले सफर करना पड़े तो कई बार हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर की महिलाओं को। महिलाओं के लिए अकेले यात्रा करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
यह भी पढ़ें:इस गांव में समुद्र के बीच हैं लोगों के घर, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
महिलाएं अकेले सफर करते समय पैकिंग में कम से कम सामान रखें, जिससे आपको सामान उठाने में दिक्कत ना हो और किसी की मदद लेने की भी जरूरत ना पड़े। कहीं भी यात्रा पर जाने से पहले अपने फोन की बैटरी को फुल चार्ज करना ना भूलें। इसके अलावा अगर आप बस से ट्रैवल कर रही हैं तो सबसे पहले तो किसी कम्फर्टेबल सीट पर बैठें। यानी अगर आपके साथ कोई अजनबी बैठा है, जिससे आप असहज महसूस कर रही हैं तो अपनी सोच बदलने में संकोच ना करें। वहीं, ऑटो या कैब से सफर करने के दौरान वाहन का नंबर किसी करीबी को भेजना भूलें और अपने फोन का जीपीएस भी ऑन रखें।
अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रही हैं, तो किसी फैमली के पास वाली सीट पर बैठें। इसके अलावा रात को सोते समय अपने आस-पास सामान रखना ना भूलें। ऐसा करने से आपकी सीट पर कोई बैठेगा नहीं और आपका सामान भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा अकेले सफर करते समय अजनबी लोगों से ज्यादा बात ना करें और ना ही किसी अजनबी द्वारा दी गई किसी चीज को खाएं। वैसे तो फ्लाइट में यात्रा करना काफी सेफ होता है, लेकिन यहां भी अपने सामान का खास ध्यान रखें। अपने सामान को सीट के ऊपर बने कबर्ड या फैसिलिटी ट्रे पर रखें।