-
Advertisement
हिमाचल: बिना बजट प्रावधान के सीएम जयराम कर रहे चुनावी घोषणाएं, राठौर ने ऐसे खोली पोल
शिमला। हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम की घोषणाओं (Announcements) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि चार उपचुनावों में मिली हार के बाद जागे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अब बिना बजट प्रावधानों के चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल पर 65 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है। बाबजूद इसके सीएम जयराम बिना बजट प्रावधानों के ही घोषणाएं कर रहे हैं। कर्मचारियों के वेतनमान में कई विसंगतियों के बाबजूद 6ठा पे कमीशन लागू किया गया, जब कर्मचारियों की नाराजगी सामने आई तो आनन फ़ानन में 25 जनवरी को नई घोषणाएं कर दी।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर किसानों को भी दी सौगात, एक क्लिक पर जाने
60 यूनिट बिजली फ़्री (Electricity Free) कर दी जो कि ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है, क्योंकि 60 यूनिट तो एक बल्ब जलाने पर ख़र्च हो जाता है। कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कहा कि प्रदेश की जनता भोली है, लेकिन समझदार भी है। वह जानती है कि ये सारी चुनावी घोषणाएं है। आपने तो अपने दृष्टि पत्र के वायदे भी पूरे नही किए। इसलिए हिमाचल की जनता आपसे विश्वास खो चुकी है। इसलिए बीजेपी सरकार का जाना तय है। क्योंकि हिमाचल में जनता बदलाव का मन बना चुकी है। डबल इंजन की सरकार भी प्रदेश को कोई बड़ा पैकेज नही दिला पाए। पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे भी निराशाजनक रहे। डिपुओं की दाल में चूहे निकल रहे है। जिसकी जांच होनी चाहिए। महंगाईए बेरोजगारी व अव्यवस्था से जनता परेशान है। जो चुनावों में जबाब देगी। राठौर ने शराब मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page