-
Advertisement

पीएम मोदी के मंडी दौरे के दिन हिमाचल कांग्रेस करने जा रही कुछ बड़ा, तैयारियां शुरू
शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) 27 दिसंबर को प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के चार साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम के दिन को काले दिवस (Black Day) के रूप में मनाएगी। इस दिन प्रदेश सरकार की नाकामियों का एक रिपोर्ट कार्ड (Report Card) भी जारी किया जाएगा। यह बात रविवार को कुलदीप राठौर ने शिमला में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बीजेपी सरकार 27 दिसंबर को मंडी में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ चार साल पूरे होने का जश्न मनाएगी। इसी दिन प्रदेश कांग्रेस हिमाचल में एक बड़ा प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी सोशल मीडिया विभाग में हुई नई नियुक्तियां जाने किसे किसे मिली जगह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि इन चार सालों में बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए। उन्होंने बताया कि जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल में जनता को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार सिर्फ अपने ऐशो आराम के लिए कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब झूठी घोषणाएं करने में जुटी हुई है। अपनी इसी झूठी महिमा के लिए अब जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) चार साल का जश्न मनाने जा रहे हैं। राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने तय किया है कि सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इसकी नाकामियों को उजागर कर जनता के बीच लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसे लेकर जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page