-
Advertisement
कुलदीप राठौर बोले: हिमाचल में Congress नहीं करेगी किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन, जाने क्यों
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस पार्टी (Congress) किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Rathore) ने प्रदेश में एकाएक बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार से इसकी रोकथाम के लिए कड़े पग उठाने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के भीतर कोरोना संक्रमण (Corona infection) का सामुदायिक फैलाब ना हो इसके लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए और अस्पतालों में वेंटिलेटर व आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। राठौर ने आज इस संदर्भ में पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए पार्टी के किसी भी बड़े आयोजन को ना करने व लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी इस खतरनाक बीमारी से लोगों की रक्षा व सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल भी अपने स्तर पर लोगों की हर स्तर पर मदद की थी और अब भी इसी प्रकार करनी है।
यह भी पढ़ें: विवेक विक्कु बोले- कृषि मंत्री पर दर्ज हो Case, बिना अनुमति कैसे इकट्ठा की भीड़
राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार इस बारे अपना कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) इसकी रोकथाम के उपायों की बातें तो कर रहें हैं लेकिन धरातल में कुछ भी नजर नही आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के बीच कोई भी तालमेल नज़र नही आ रहा है। कोरोना टेस्ट (Corona Test) को लेकर भी सही आंकड़े सामने नही आ रहें है जो बहुत ही चिंता की बात है। उन्होंने सरकार से बाहर अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों की सीमाओं पर रैपिड टेस्टिंग करने की आवश्यकता जताई है। राठौर ने कोरोना संक्रमित लोगों की देखरेख सही ढंग से करने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि अस्पतालों में इन रोगियों की व्यवस्थाओं को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में यथासंभव सहयोग देगी। सरकार को जल्द से जल्द जनहित में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group