-
Advertisement
#Kullu के जिया में साढ़े तीन किलो #Charas के साथ मंडी और हमीरपुर के युवक धरे
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार जारी है। प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिला में पुलिस ने साढ़े तीन किलो चरस (Charas) पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह चरस एक वाहन से बरामद की है। वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस (Police) ने हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जीया क्षेत्र में शारणी के पास मौजूद थी। इसी दौरान एक वाहन की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 3 किलो 510 ग्राम चरस बरामद हुई। वाहन में दो लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: #Solan: रात के अंधेरे में शराब की तस्करी, नाके पर पुलिस ने पकड़ी 148 पेटी
[img src=” https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/abhilashi-4.jpeg”] an example image [/img]
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय केबल राज पुत्र चमन प्रकाश सरकाघाट जिला मंडी और 30 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी अवाहदेवी तहसील टोणीदेवी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की कर दी है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel