-
Advertisement
कुल्लू में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया तो पुलिस करेगी कुछ ऐसा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कोरोना(Corona) के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी है। कुल्लू जिला में संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह में कोरोना के 119 एक्टिव केस सामने आए हैं। मनाली उपमंडल में एसडीएम ,तहसीलदार व लोकनिर्माण विभाग के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive) पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन की तरफ से कुल्लू-मनाली ,मणिकर्ण, कसोल , बंजार व आनी के क्षेत्रों में कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए होमगार्ड व पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात किए है। लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए आग्रह कर रहे है।
यह भी पढ़ें:कोविड से ठीक हुए लोगों में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की संभावना 3 से 5 गुना अधिक
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में कोरोना महामारी के आंकड़े बढ़ रहे है । सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol)को लेकर दिशा निर्देशों का संख्ती से पालन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी थाना व चौकियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। ऐसे में बिना मास्क घूमने वालों के चालान करने के निर्देश दिए गए है और लोगों को कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि जो लोग बिना मास्क सामान खरीदने के लिए आ रहे है उनको सामान ना दें ताकि लोग कोरोना नियमों का पालन करें और महामारी से बचान हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर पीए सिस्टम से पर्यटकों को कोरोना निमयों का पालन करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page