-
Advertisement
हिमाचलः पीएचडी करने के लिए मजदूरों के बच्चों को मिलेंगे 1.20 लाख रुपए
शिमला। पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को पीएचडी (Phd) की पढ़ाई करने के लिए सरकार की ओर से एक लाख बीस हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा दो बच्चों की शादी (Marriage) के लिए 51-51 हजार, बेटी के जन्म पर उसके नाम पर 51 हजार रुपए की एफडी (FD) करवाई जा रही है। इसके साथ ही विकलांगता पेंशन का भी प्रावधान है। मजदूर के बच्चे को पढ़ाई के दौरान होस्ट खर्च के रूप में भी 20 हजार अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। यह कहना है हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा बबली (Rakesh Sharma Babli) का। उन्होंने कहा कि सरकार ने कामगारों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। बोर्ड के पास पंजीकृत मजदूरों (Laborers) के बच्चों को पहली कक्षा से पीएचडी तक पढ़ाई करने का प्रबंध किया गया है।
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी की टेंशन, हर रोज जमा करवाएं 121 रुपए… 25 साल बाद मिलेंगे 27 लाख
देशभर में ऐसा अभी तक किसी भी बोर्ड (Board) ने नहीं किया है। बद्दी पहुंचे डॉ. राकेश बबली शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने कामगारों के हित के लिए एक दर्जन से ज्यादा योजनाएं सीएम (CM) के समक्ष रखी थीं। इनकी मंजूरी सरकार ने कैबिनेट में दी है। जल्द एक दर्जन से ज्यादा और योजनाएं (Schemes) बनाकर सरकार के समक्ष रखी जाएंगी। डॉ. राकेश शर्मा बबली ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड के पास पंजीकृत होने के लिए किसी भी कामगार को 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके बाद संबंधित मजदूर बोर्ड की वेबसाइट (Website) पर पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकृत मजदूर को 15 तरह की सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी बोर्ड एक लाख पचास हजार रुपए पात्र व्यक्ति को दिए जाएंगे। आर्य समाज के उपाध्यक्ष दीप आर्य] दीनदयाल अंतोदय समिति बड़सर के सदस्य नरेंद्र मिंटू वर्मा और दिनेश ठाकुर उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page