-
Advertisement
महिला कांस्टेबल ने पास की BPSC परीक्षा, सीधा बनीं DSP
कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। वहीं, अगर इरादे पक्के हों तो कोई भी आपको हरा नहीं सकता है। ऐसा ही बिहार में एक महिला कॉन्स्टेबल (Lady Constable) ने कर दिखाया है। उन्होंने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर ली है। अब वे डीएसपी (DSP) की ट्रेनिंग करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें-Video: महिला कॉन्स्टेबल ने मंत्री के बेटे को सिखाया कानून का सबक; फिर दे दिया इस्तीफा
बता दें कि बबली कुमारी नाम की महिला कांस्टेबल से डीएसपी बनने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे एक बच्चे को उठाए हुए नजर आ रही हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बबली कुमारी की फोटो आईएएस अवनीश शरण ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट @AwanishSharan पर शेयर की है।
बबली कुमारी ने वर्ष 2015 में बिहार पुलिस में बतौर कांस्टेबल जॉइन किया. वर्तमान में बेगूसराय में तैनात थीं. अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ परिवार संभाला, पढ़ाई निरंतर जारी रखी।
कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना कर BPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और अब DSP ट्रेनिंग के लिए जा रहीं. pic.twitter.com/p9JSLRPv20
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 27, 2022
आईएएस अवनीश शरण ने फोटो की कैप्शन में लिखा बबली कुमारी ने वर्ष 2015 में बिहार पुलिस में बतौर कांस्टेबल जॉइन किया। वर्तमान में बेगूसराय में तैनात थीं। अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ परिवार संभाला, पढ़ाई निरंतर जारी रखी। कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना कर BPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और अब DSP ट्रेनिंग के लिए जा रहीं। अभी तक बबली कुमारी के इस फोटो को 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग फोटो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि एक लड़का सफल होता है तो वो केवल एग्जाम से लड़ा होता है, लेकिन एक लड़की सफल होती है तो वो एग्जाम के साथ-साथ परिवार समाज से भी लड़ी होती है। बबली दीदी को बहुत-बहुत बधाई। मैं भी जॉब में हूं। समय कम मिल पाता हैं पढ़ाई के लिए, लेकिन आपको देखकर तो दुगुना जुनून के साथ तैयारी करूंगी।