-
Advertisement
हिमाचलः डेंटल कॉलेज में डयूटी पर तैनात डॉक्टर का लैपटॉप व जरूरी दस्तावेज चोरी
शिमला। हिमाचल में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शिमला के डेंटल कालेज( Dental College Shimla) में चोरी का मामला सामने आया है। डेंटल कालेज में डाक्टर डयूटी रूम नंबर-506 ( Doctor Duty Room No-506) में में सेंध लगाकर शातिर डॉक्टर का लैपटाप, डीएसएलआर कैमरा, डिग्री सहित अन्य जरूरी दस्तावेज को उठाकर ले गया। यह सारा सामान एक बैग में रखा हुआ था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्टाफ के कुछ कर्मचारियों से भी इस सिलसिले में पूछताछ की गई है। इसके अलावा कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज( footage of cctv cameras) को भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि कोई सबूत मिल सके।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में शातिरों के झांसे में आया व्यक्ति, लोन के नाम पर गंवा दिए 4 लाख
डेंटल कालेज के मैक्सिलोफैबियल सर्जरी विभाग में कार्यरत डॉ. गुलाब शर्मा पुत्र केसरू राम गांव सुनारली तहसील नेरवा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते रोज डयूटी पर थे। उन्होंने 506 में उन्होंने अपना बैग रखा। इस बैग में उनका कैमरा, लैपटाप, डेंटल डिग्री सहित अन्य जरूरी दस्तावेज शामिल थे। जब वह बैग लेने गए तो बैग वहां से गायब था। उन्होंने आसपास इसे ढूंढा। लेकिन इसका कहीं पर भी पता नहीं चला। जब बैग नहीं मिला तो इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page