-
Advertisement

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
रमेश समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..अंग्रेजी में थोड़ा तंग था, इतने में ….
एक अमेरिकी- आर यू रिलैक्सिंग?
रमेश- नो डियर आई एम रमेश …
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन वहां से गुजरा-
आर यू रिलैक्सिंग?
रमेश चिल्लाकर- कमीने, आई एम रमेश!
फिर खिजलाकर रमेश वहां से उठकर दूसरी तरफ चला गया, जहां एक अमेरिकन सुंदरी लेटी थी
रमेश ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकी सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग…
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लो…, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप
80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई…
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप
बॉयफ्रेंड ने अपनी शेखी बघारते हुए गर्लफ्रेंड से कहा…
दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…
अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया, लेकिन दादी नहीं आईं,
घर जाकर दादा गुस्से से, “आईं क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”….
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप
मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि
डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे…
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप
लड़के वाले लड़की देखने आए…
लड़के वाले- आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले- हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले- आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले- हमारा पी, आपका पी, सबका पी, पप्पू।