-
Advertisement
पन्नू की धमकी मामलाः मुकेश बोले- 15 अगस्त के समारोह में कांग्रेस विधायक भी होंगे शामिल
शिमला। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी देने का मामला विधानसभा में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश के मंत्री जहां-जहां झंडा फहराएंगे, कांग्रेस विधायक और नेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने फोन पर 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने के लिए सीएम को मिल रही धमकियों की निंदा की और कहा कि तिरंगे को कोई झुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को विदेशों से लाकर देश में सजा देनी चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी ताकत हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगाड़ सकती।
यह भी पढ़ें: तिरंगा ना फहराने की धमकी देने वाले “पन्नू” से मुकाबला करने आए ये, सीएम से की मुलाकात
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने इस मुद्दे पर सदन में विशेष वक्तव्य के माध्यम से राज्य के मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सांसदों और विधायकों की सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा करने और उन्हें मौजूदा हालात के अनुसार सुरक्षा प्रदान करने का ऐलान किया। सीएम ने फोन पर आ रही पन्नू की धमकियों के बाद प्रदेशवासियों और विपक्ष द्वारा एकजुटता दिखाए जाने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस महानिदेशक इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों के संपर्क में हैं तथा इस मामले में भारत सरकार से भी मदद ली जा रही है। सीएम ने कहा कि इस मामले में प्रदेश पुलिस ने संज्ञान लिया है और 31 जुलाई को साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला में मुकदमा दर्ज किया गया है और प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर जांच बढ़ाई गई है तथा सीमांत जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

