-
Advertisement
हरोली में मादा तेंदुए की मिली लाश, विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी
ऊना। हरोली (Haroli) उपमंडल के तहत पड़ते कुंगड़त गांव में एक खेत में मरा हुआ तेंदुए (Leopard) मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तेंदुए की मौत शिकंजे में फंसने से हुई है। यह एक साल की मादा तेंदुआ है। वन विभाग (Forest Department) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। वहीं, इसके बारे में पुलिस (Police) के पास भी एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः गुम्मा रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर घूमते नजर आए दो तेंदुए, वन विभाग ने दी यह नसीहत
स्थानीय निवासी राणा सोहन सिंह ने बताया कि वह अपने गांव के जंगल में नियमित रूप से जाते हैं। मंगलवार को भी वह इसी सिलसिले में अपने जंगल की तरफ गए थे। वापस आते हुए उन्हें झाड़ियों में यह मृत तेंदुआ मृत दिखा। उन्होंने इस मामले के संबंध में पंचायत प्रधान (panchayat Pardhan) को सूचित किया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने भी संदेह जताया है कि इस तेंदुए की मौत शिकंजे में फंस कर हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सड़क पार कर रहे तेंदुए को ट्रक ने मार दी टक्कर, मामला दर्ज
वन विभाग के अधिकारी संजीव ठाकुर का कहना है कि तेंदुए की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उसकी मौत (Dead) के किस कारण से हुई हैं। यह मादा तेंदुआ करीब 1 वर्ष की है। यह तेंदुआ तार में फंसा हुआ था । घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।