-
Advertisement
बीमा कर्मियों ने निकाला गुब्बार,निगम कार्यालय पालमपुर के बाहर धरना व जोरदार नारेबाजी
पालमपुर। बीमा कर्मियों ( Insurance personnel)के संयुक्त मोर्चा की अखिल भारतीय हड़ताल के मद्देनजर आज भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) के सभी श्रेणी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया और निगम कार्यालय पालमपुर के बाहर धरना व जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर शाखा के सचिव राकेश चंद ने सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों की जबरदस्त भर्त्सना करते हुए कहा कि बीमा कर्मियों का वेतन संशोधन अगस्त 2017 से लंबित पड़ा है जिस पर सरकार कोई निर्णय कर पाने में नाकाम रही है।
यह भी पढ़ें: लेडी IAS का यूं सड़क पर उतरना…मतलब, Video देखकर आप खुद अलर्ट हो जाओगे
राकेश चंद ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत करने के निर्णय का भी कड़ा विरोध किया। साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम का विनिवेश आईपीओ लाने का भी विरोध जताया और कहा सरकार लाभ कमाने वाले उपक्रमों से छेड़छाड़ करके कर्मचारी हितो पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने सरकार से अपील की की सरकारी बैंकों के निजीकरणएकिसान विरोधी बिल व नए श्रम कानूनो को तुरंत निरस्त किया जाए और अगर सरकार अपने अड़ियल रवैये से नही हटी तो बीमा कर्मी अपने आंदोलन को और तेज करेगे। राकेश चंद ने सभी बीमा कर्मियों का आज की हड़ताल को सफल बनाने के लिए आभार जताने के साथ आगामी संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group