-
Advertisement
Lockdown | Lesson to Humans | Corona
कोरोना काल में देश के कई स्थानों पर लॉकडाउन या उसकी ही तरह की कुछ पाबंदियां लगी हुई हैं। देश में मामले तो कम हो रहे हैं लेकिन मौतें कम ना होने से खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। इसी के चलते लोगों को हिदायत दी जा रही है कि घर से बाहर ना निकलें। इंसानों का तो पता नहीं लेकिन वीडियो देखकर लगता है कि कुत्तों ने ये बात गांठ बांध ली है। जैसे कि ये मालिक कुत्ते को पपी हाउस से बाहर आने को कह रहा है लेकिन वो उल्टा दरवाजा बंद कर लेता। इस वीडियो को शेयर किया है IPS Dipanshu Kabra ने और कैप्शन में लिखा – दोस्ती यारी, खेल-कूद सब अपनी जगह है, पर Lockdown में बाहर नहीं निकलना है. नियम मतलब नियम!