-
Advertisement
हिमाचल:बारिश से अवरुद्ध हुआ चंबा-पठानकोट मार्ग, मलबे में दबी कार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में लगातार हो रही बारिश (Rainfall) से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण जगह-जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। आज बारिश के कारण नेशनल हाईवे चंबा-पठानकोट उदयपुर के पास मलबा आ गया, जिस कारण हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया।
यह भी पढ़ें:भारी बारिश के चलते आनी- कश्टा मार्ग धंसा, वाहनों की आवाजाही हुई बंद
बता दें कि चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे (Chamba-Pathankot National Highway) चनेड भी मलबा आने के कारण बंद हो गया है। साथ ही साथ चंबा-तीसा मुख्य मार्ग जसौरगड कनंदला सड़क मार्ग भी पहाड़ी से नाले में भारी मात्रा में पानी आने के कारण बंद हो गया। वहीं, बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जिले की कैला पंचायत के कंरगड गांव में दो मकान भी गिर गए हैं। कंरगड गांव के सुरेश कुमार का मकान पूरी तरह से गिर गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, भारी बारिश के कारण भानो नाम के शख्स के मकान की भी दीवार गिर गई है। लोगों का कहना है कि हमें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। इसके अलावा भारी बारिश से आए मलबे में एक कार भी चपेट में आ गई, जिसे जेसीबी की सहायता से मलबे से बाहर निकाला गया। वहीं, सड़क बंद होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group