- Advertisement -
शेखुपुरा। पाकिस्तान (Pakistan) के शेखुपुरा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पर शुक्रवार को एक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 19 सिख श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है। वहीं इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। बतौर रिपोर्ट्स यह हादसा ननकाना साहब के पास बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर पेश आया। मौके पर प्रशासन और राहत एवं बचाव कर्मियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
19 #Sikh pilgrims die as #ShahHussain Express #train meets accident in #Sheikhupura #Pakistan #India #punjab #amritsar pic.twitter.com/uYjplwXufV
— Nawab W Ejaz ? (@waqarejaz21) July 3, 2020
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस की शाह हुसैन एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर हो गई जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। घटना पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के शेखूपुरा में फरूकाबाद की है। बताया गया कि शेखपुरा जिले में ये सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा सच्चा सौदा लौट रहे थे। वे धार्मिक अनुष्ठान करने गए थे। शवों को भी अस्पताल पहुंचाया गया है और मौके पर राहत और बचावकार्य पूरा हो चुका है। पीएम इमरान खान ने हादसे में गईं जानों पर दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन से घायलों को सबसे अच्छी मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया है।
- Advertisement -