-
Advertisement
ऊना और कांगड़ा में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
ऊना/कांगड़ा। हिमाचल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी संदर्भ में जिला ऊना और जिला कांगड़ा में पुलिस ने चरस के समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार में छुपाकर ले जा रहे थे नशे की खेप, 2 युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, जिला ऊना में शनिवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर ऊना पुलिस ने फतेहपुर में एक व्यक्ति की कार चालक की तलाशी ली। इस दौरान कार चालक संजय कुमार निवासी बडहैर से 12.77 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने चरस रखने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने की है। वहीं, जिला कांगड़ा में एनसीसी कांगड़ा सीआईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 415 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। टीम ने नूरपुर के बलून चौक में नाका लगाया हुआ था। आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव कोपड़ा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 20,61,85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 20,61,85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मंडी पुलिस की SIT टीम को मिली बड़ी सफलता, तीन तस्कर धरे, भारी मात्रा में चरस बरामद
कांगड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है और पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह नशे के खिलाफ कोई भी सूचना हो तो वह पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सूचना को गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page