-
Advertisement
हिमाचल: घर से नशे का कारोबार करते पूरा परिवार गिरफ्तार, व्यक्ति सहित तीन बेटियां धरी
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला का एक गांव नशे का गढ़ बनता जा रहा है। यहां आए दिन लोग नशे के साथ पकड़े जा रहे हैं। यह गांव नूरपुर (Nurpur) क्षेत्र छन्नी बैली गांव है। ताजा मामले में पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को उसकी तीन बेटियों के साथ नशे का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स सेल की टीम ने की है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास से 11 ग्राम चिट्टा और 51 हजार 600 रुपए की नकदी भी बरामद की है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बरुआ कंड से आई बुरी खबर, तीन पर्यटकों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी
जानकारी के अनुसार जिला नारकोटिक्स सेल के प्रभारी हामीद मोहम्मद को सूचना मिली की नूरपुर के गांव छन्नी बैली में नशे का कारोबार चल रहा है। जब टीम ने आरोपी अश्विनी कुमार उर्फ दारा के घर दबिश दी तो वहां पर वह अपनी बेटियों के साथ मौजूद था। टीम ने घर की तलाशी ली तो उन्हें घर से चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। इसके साथ ही नगदी भी बरामद की गई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में अश्वनी कुमार उर्फ दाराए उसकी तीन बेटियां पूजा पत्नी रमन कुमार, काजल पत्नी कुलदीप कुमार और रजनी के रूप में हुई है। दो बेटियां शादीशुदा है और एक कुंवारी है।
पहले भी दर्ज है बेटियों के खिलाफ आपराधिक मामले
डीएसपी नूरपुर (DSP Nurpur) सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी और उसकी बेटियों के खिलाफ पहले भी कई तरह के मामले दर्ज हैं। आरोपी परिवार घर पर ही नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देता रहा था, जिस पर पुलिस लंबे समय से नजर बनाए हुए थी। नशे की खेत समेत पूरे परिवार को हिरासत में लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group