-
Advertisement
हिमाचल: हार्डवेयर की दुकान में काम करने वाले युवक ने ही लगाई थी आग, आरोपी गिरफ्तार
नगरोटा बगवां। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में कुछ समय पहले हार्डवेयर की दुकान (Hardware Shop) में लगी आग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दुकान में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई थी। इस घटना को दुकान में कुछ समय पहले काम करने वाले युवक ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने रविवार को युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मालिक की डांट से नाराज होकर ही इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी युवक ने इस माह 12-13 नवंबर की रात को ही नहींए बल्कि इससे पहले भी अक्तूबर माह में भी दुकान में आग लगाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर उसको गिरफ्तार किया। इसके लिए कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले को सुलझाया है। रविवार को धर्मशाला में एसपी कांगड़ा डॉय खुशहाल शर्मा ने कहा कि इस माह 12-13 नवंबर की रात को दर्शन लाल निवासी वार्ड नवंबर 5 नगर परिषद नगरोटा बंगवां जिला कांगड़ा की अनुपम हार्ड वेयर स्टोर की दुकान में किसी नामालूम व्यक्ति ने आग (Fire) लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने सिगरेट लाइटर से जला दिए मजदूरों के आशियाने, राख हुआ लाखों का सामान
दुकान में दूसरी बार आग से हुआ था करोड़ों का नुकसान
दुकान में दूसरी बार आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान होने पर स्थानीय कारोबारियों ने भी प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था। जिसके चलते एसपी कांगड़ा ने मौके पर पहुंचकर विशेष टीम का गठन किया था। एसपी कांगड़ा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पाया गया था कि आरोपी अभिषेक उर्फ मिठू निवासी कालीजन डाकघर सुनेहड़ तहसील नगरोटा बगवां उस रात को दुकान के पीछे से भागता हुआ होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। इस साक्ष्य के आधार पर युवक की पहचान हो पाई और उसे गिरफ्तार किया गया।
दुकान में काम कर चुका था आरोपी
एसपी ने कहा कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह दुकान में साढ़े 3 माह तक कार्य कर चुका है। इस दौरान उसको सैलरी मिली थी। आरोपी युवक ने बताया कि 7-8 अक्तूबर की रात को भी दुकान में उसके द्वारा ही आग लगाई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आग लगाने के क्या कारण रहा और उसके साथ इस वारदात में कोई और तो शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि आरोपी को सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा।