-
Advertisement
नगर निगम चुनावः कांग्रेस की अनोखी शर्त, टिकट आवेदन के साथ मांग लिया यह हल्फनामा
मंडी। हिमाचल (Himachal) में होने वाले नगर निगमों के चुनाव को लेकर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी (Mandi District Congress Committee) ने टिकट के दावेदारों पर नई शर्त लगा दी है। जो लोग नगर निगम चुनावों (Municipal elections) में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करेंगे उन्हें साथ में एक हल्फनामा भी देना होगा। उस हल्फनामे में उन्हें लिखकर देना होगा कि अगर उन्हें टिकट (Ticket) नहीं मिला तो वह पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नहीं उतरेंगे। यह निर्णय सोमवार को मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की गांधी भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रकाश चौधरी ने बताया कि नगर निगम (Municipal council) चुनावों को लेकर दावेदारों से 17 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।
यह भी पढ़ें: नए बने शहरी निकायों के चुनाव 8 से पहले, पार्टी चिन्ह पर होंगे MC Election
आवेदन के साथ अब एक हल्फनामा भी मांगा गया है जिसमें यह लिखकर देना होगा कि अगर टिकट नहीं मिला तो पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे ना कि निर्दलीय मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशी (Party Candidate) को नुकसान पहुंचाएंगे। प्रकाश चौधरी ने कहा कि अगर फिर भी कोई इसकी अवहेलना करता है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। प्रकाश चौधरी ने बताया कि चहेतों को टिकट नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसे ही टिकट मिलेगा जो जमीन से जुड़कर काम कर रहा होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी सभी नामों को जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रेषित करेगी जहां से प्रदेश हाईकमान को सारे नाम भेजे जाएंगे। वहां से जो प्रत्याशी तय होंगे वही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। वहीं प्रकाश चौधरी ने यह भी दावा किया है कि नगर निगम मंडी की 15 में से 10 सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी और मंडी में हर हाल में कांग्रेस की सत्ता काबिज होगी।