-
Advertisement
हिमाचल: ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख का नुकसान
शिमला। सर्दियों में शिमला (Shimla) में अग्निकांड़ों का अभिशाप दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। चौपाल उपमंडल के ऐतिहासिक ठोड़ (रणचंडी) मंदिर को आग (Fire) की प्रचंड लपटों ने ऐसा घेरा कि दो मंजिला मंदिर जल राख हो गया। इस अग्निकांड में लगभग 25 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले थोड़ा-थोड़ा धुआं बाहर निकलता हुआ दिखा दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः कांगड़ा के मंदिर बाजार में भड़की आग, दो दुकानें एक स्टोर जला
आग की आशंका के चलते सभी लोग मंदिर (Temple) की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने का अपने स्तर पर करने लगे, वहीं अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन हवा तेज चलने के कारण देखते ही देखते आग पूरे दो मंजिला मंदिर में फैल गई और भीषण रूप धारण कर लिया और पूरा मंदिर अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। लोगों ने मंदिर के निर्माण के लिए भाषा संस्कृत विभाग से निवेदन किया है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group