-
Advertisement
हिमाचल सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, जीवित कारगिल योद्धा को बता दिया शहीद
बिलासपुर। पूर्व सैनिक एवं हिमाचल सरकार के मंत्री की जुबान ऐसी फिसली की कि अब भी देश की सेवा में जुटे कारगिल योद्धा (Kargil Warrior) और परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार (Param Vir Chakra winner Sanjay Kumar) को मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह दीं। बिलासपुर (Bilaspur) में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ( Mahendra Singh Thakur) बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। आपको बताते चलें कि मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर खुद एक सैनिक रह चुके हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वीर सैनिक का अपमान कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः गणतंत्र दिवस समारोह के बाद यहां पहुंच गए मंत्री राकेश पठानिया
बड़ी हैरानी की बात है कि देश के तीन जीवित परमवीर चक्र विजेताओं के नाम भी मंत्री याद नहीं रख सके। इनमें दो योगिंदर सिंह और संजय कुमार कारगिल युद्ध 1999 के योद्धा हैं और बाना सिंह 1987 सियाचिन के वीर हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने लगा है।हैरानी की बात है कि इस दौरान किसी अन्य नेता व अधिकारी ने भी मंत्री को बीच में नहीं टोका। हिमाचल सरकार (Himachal Goverment) के उक्त मंत्री पहले भी विवादों में रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने शिक्षकों को लेकर भी बयान दिया था, जिसमें कोरोना (Corona) काल में उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group