-
Advertisement
वीरेंद्र कंवर बोले: ग्रामीण क्षेत्रों में थ्री टायर सिस्टम से होगा विकास, मुकेश पर भी कसा तंज
ऊना। हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार के थ्री टायर सिस्टम (Three Tyre System) से होता है। यह थ्री टायर सिस्टम ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात आज पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar) ने जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सदस्यों की ग्रामीण अंचलों की प्रमुख समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में थ्री टायर सिस्टम के तहत ग्राम पंचायतों के बाद ब्लॉक समिति और फिर जिला परिषद विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार है ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जिसके तहत धन की कमी बिल्कुल भी आड़े नहीं आने दी जा रही।
यह भी पढ़ें: कंवर बोले- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे नेता विपक्ष, बीजेपी करेगी रिपीट
वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) द्वारा मनरेगा का बजट मुहैया ना करवए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हमेशा बिना आंकड़ों पर ध्यान दिए बयान बाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को कोई भी बयान जारी करने से पहले आंकड़ों पर एक नजर डाल लेनी चाहिए। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मनरेगा समेत ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अलग से एक मद के तहत बजट का प्रावधान किया गया है। ताकि यदि केंद्र से बजट मिलने में किसी प्रकार की देरी हो रही हो तो इस बजट को मनरेगा समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं में खर्च करते हुए काम को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page