-
Advertisement
हिमाचल: सहेली के पास किताब लेने गई थी नाबालिग, नहीं लौटी वापिस घर, मामला दर्ज
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग के माता-पिता ने इस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने नाबालिग के लापता होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 4 दिन से लापता युवक मिला, जंगल में बना रखा था अस्थाई ठिकाना
बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने घर से सहेली के घर किताब लेने के लिए निकली थी। जबकि शाम होने तक भी वह घर वापिस ने आई। जिसके बाद परिजनों ने अपनी जान-पहचान व रिशतेदारी में भी पता किया, लेकिन नाबालिग का कोई पता नहीं चला। माता-पिता ने बताया कि बेटी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि कोई उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group