-
Advertisement
शिमला के लापता पर्वतारोही की ड्रोन कैमरे की मदद से होगी तलाश
कुल्लू। मनाली की फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन से शिमला (Shimla) का पर्वतारोही लापता हो गया था। मंगलवार को उसके रेस्क्यू के लिए बचाव दल रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान (Atal Bihari Vajpayee Institute of Mountaineering and Sports) की इस टीम में कुल 10 सदस्य हैं। टीम ड्रोन कैमरे की मदद से लापता पर्वतारोही की तलाश करेगी। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी (Avinash Negi) ने बताया कि अल सुबह करीब 4रू00 बजे यह टीम रवाना हुई। टीम लेडी लेग रिज ट्रैक से होकर गई है। लापता होने वाले पर्वतारोही का तीन दिन बीत जाने पर भी कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें:मनाली फ्रेंडशिप पीक में ग्लेशियर की चपेट में आया शिमला का ट्रैकर हुआ लापता
सोमवार को भी तलाश में गई टीम खाली हाथ लौट आई थी। निजी हेलिकॉप्टर (private helicopter) से फ्रेंडशिप की चोटी पर भी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब ब्यासकुंड के रास्ते से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। ड्रोन की सहायता से लापता पर्वतारोही की तलाश होगी। मनाली से 15 नवंबर को तीन युवक फ्रेंडशिप पीक फतह करने निकले थे। इनमें शिमला के आशुतोष, मनाली के साहिल (Sahil) और शिमला के सचिन शामिल थे। शनिवार सुबह आशुतोष अचानक हुए हिमस्खलन की चपेट में आ गया। साहिल और सचिन ने मनाली थाने में पहुंचकर शनिवार शाम को इसकी जानकारी दी। रविवार को एसएचओ मुकेश राठौर की अगुवाई में बचाव टीम गई लेकिन यह टीम बैरंग लौट गई। अब ड्रोन कैमरे से तलाश की जा रही है।