-
Advertisement

हिमाचल में विधायक प्राथमिकता बैठकों में आंशिक परिवर्तन, जानिए क्या हुआ बदलाव
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में वार्षिक बजट (Annual Budget) 2023-24 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए प्रस्तावित दो दिवसीय बैठकों की आयोजन तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है। पहले 30 और 31 जनवरी को होने वाली यह बैठकें अब पहली और 02 फरवरी, 2023 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) में आयोजित की जाएंगी। पहली फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चंबा, शिमला और लाहुल-स्पीति तथा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:सुक्खू बोले-कांगड़ा को सीएम मिल गया और क्या चाहिए, मैं खुद कांगड़ा से हूं
इसी तरह से 02 फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 1:30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक सोलन, बिलासपुर तथा मंडी के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में वार्षिक बजट 2023-24 की विधायक प्राथमिकताओं (MLA Priority Meeting) के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठकों में विधायकों से वर्ष 2023-24 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।