-
Advertisement
सांसद प्रतिभा सिंह ने मृतकों के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने आज मंडी (Mandi) जिला में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें ढांढस बंधाया और विपदा की इस घड़ी में अपनी तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे किसी कार्य से दिल्ली जा रही थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इस आपदा की सूचना मिली तो उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित करके यहां आना उचित समझा। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को शासन और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:मंडी: एक साथ जलीं 8 चिताएं, मंजर देख सिहर उठी रूह, मां से लिपटे मिले बच्चों के शव
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Former Minister Kaul Singh Thakur) भी मौजूद रहे। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि बारिश के कारण प्रदेश भर में भारी नुकसान हुआ इसमें कईयों ने अपनों को खोया है। कौल सिंह ठाकुर सरकार व प्रशासन से प्रभावितों को अधिक से अधिक राहत मुहैया करवाने की मांग उठाई।
बता दें कि पिछले कल मंडी जिला में भारी बारिश के कारण दस लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 से 7 अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group