-
Advertisement
सांसद प्रतिभा सिंह की अधिकारियों को चेतावनी, विकास के मामले में ना हो भेदभाव
मंडी। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले इस बात को अधिकारी सुनिश्चित करें और अधिकारी स्वयं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सांसद (MP) को दें। यह सख्त निर्देश कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह (Congress MP Pratibha Singh) ने दिए है। शुक्रवार को मंडी में आयोजित दिशा समिति की बैठक में केंद्रीय योजनाओं को निश्चित समय अवधि में पूरा करने की आवश्यकता पर बल देते मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि जन कल्याण की योजनाओं का पूरा लाभ समय पर लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने पूर्व में जिला मंडी में डीआरडीए (DRDA) के तहत एक विशेष क्षेत्र में करोड़ों खर्च करने पर हैरानी जताते हुए भविष्य में इस प्रकार की किसी भी असमानता के प्रति अधिकारियों को चेताया। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोई भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो की गति तेज की जानी चाहिए।
यह भी पढ़े:आशा वर्करों की मांग पर बोले सीएम: थोड़ा सब्र करो – अभी तो दुल्हन ने चूल्हा-चौका संभाला है
उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। बैठक में जिला में चल रही केंद्रीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों (Officers) को निर्देश दिया कि वह स्वयं योजनाओं की निगरानी करते हुए इसकी पूरी प्रगति रिपोर्ट उन्हें दें। बैठक में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मनरेगा में नए नियम लागू करने को पूरी तरह जन विरोधी बताते हुए मनरेगा में नए आदशों पर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा (MGNREGA) के नए आदेशों व नियमों के तहत मनरेगा योजना दम तोड़ती नजर आ रही हैं। प्रतिभा सिंह ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर के आग्रह पर केंद्र सरकार के मनरेगा पर ताजा फरमान से होने वाली परेशानी को संसद में रखने की बात भी कही।
एनएचएआई को जल्द फोरलेन मार्गों का काम पूरा करने के दिए निर्देश
कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) को निर्देश दिए है कि प्रदेश में बन रहे फोर लेन सड़को का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा है कि इसके निर्माण के चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। आज यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में खनन इस प्रकार से किया जाना चाहिए जिससे प्राकृतिक पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। प्रतिभा सिंह ने इस दौरान फोर लेन प्रभावितों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित लोगों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को उनके क्षेत्र में जाकर देखी व दूर की जानी चाहिए।