कोविड वैक्सीनेशन में हुआ है घोटाला मुकेश बोले- सदन में उठाएंगे पुलिस कर्मियों का मुद्दा

कोविड वैक्सीनेशन में हुआ है घोटाला मुकेश बोले- सदन में उठाएंगे पुलिस कर्मियों का मुद्दा

- Advertisement -

ऊना। हिमाचल प्रदेश को कोविड 19( COVID-19) टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले राज्य की ऐलान होने के बाद विपक्ष ने जयराम सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप जड़े है। मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि उपचुनाव में मिली हार से ध्यान हटाने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश को पूर्ण टीकाकरण करने वाला राज्य घोषित किया है। प्रदेश में कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे बिना और कई मृत लोगों को ही दूसरी खुराक दिए जाने के सर्टिफिकेट( Certificate) जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में हिमाचल में एक बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं और उन्हें सर्टिफिकेट जारी हो गए है तो वो डोज कहां गई। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्दबाजी में ऐसे निर्णय ले रही है और सरकार चार साल में अपनी चार उपलब्धियां गिनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि एम्स अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है और उसका उद्घाटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में हार के बाद अपनी उपलब्धियों की चर्चा करवाने के लिए ऐसे एलानों में जुटी है।


ये भी पढ़ेः हिमाचल: पुलिस के पे स्केल पर मंथन करने को आईजी की अध्यक्षता में बनी कमेटी

मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति को जल्द दूर करने की मांग उठाई है। मुकेश ने कहा कि क्या पुलिस कर्मियों को कर्मचारी नहीं मानती है और अगर उन्हें कर्मचारी मानती है तो उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह लाभ क्यों नहीं दिए गए। मुकेश ने कहा कि अब पुलिस कर्मियों के परिवारों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ गया है। मुकेश ने कहा अगर सरकार पुलिस कर्मियों के मुद्दों को जल्द नहीं सुलझाएगी तो आने वाले विधानसभा सत्र में इस मांग को जोरशोर से उठाया जायेगा। मुकेश ने कहा कि उपचुनावों में हार के बाद सरकार चार साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रही है जबकि इन्हे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। मुकेश ने कहा कि चुनावों में बड़े-बड़े वादे करके यह सरकार सत्ता में आई थी लेकिन उन वायदों को पूरा करने में यह सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्जे लेकर प्रदेश को दिवालियापन की कगार पर पहुंचा दिया है। मुकेश ने कहा कि जनता ने इस सरकार को प्रदेश से बेदखल करने का मन बना लिया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

 

- Advertisement -

Tags: | Himachal News Today | latest hp news | Himachal headlines in Hindi | himachal abhi abhi news | Himachal local news | himachal news abhi abhi | घोटाला | hp abhi abhi news | सदन | पुलिस कर्मियों का मुद्दा | मुकेश अग्निहोत्री | himachal abhi abhi | Himachal Pradesh News in Hindi | Himachal News | latest himachal news in hindi | Latest Himachal News | कोविड वैक्सीनेशन | Himachal Breaking News
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है