- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश को कोविड 19( COVID-19) टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले राज्य की ऐलान होने के बाद विपक्ष ने जयराम सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप जड़े है। मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि उपचुनाव में मिली हार से ध्यान हटाने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश को पूर्ण टीकाकरण करने वाला राज्य घोषित किया है। प्रदेश में कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे बिना और कई मृत लोगों को ही दूसरी खुराक दिए जाने के सर्टिफिकेट( Certificate) जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में हिमाचल में एक बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं और उन्हें सर्टिफिकेट जारी हो गए है तो वो डोज कहां गई। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्दबाजी में ऐसे निर्णय ले रही है और सरकार चार साल में अपनी चार उपलब्धियां गिनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि एम्स अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है और उसका उद्घाटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में हार के बाद अपनी उपलब्धियों की चर्चा करवाने के लिए ऐसे एलानों में जुटी है।
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति को जल्द दूर करने की मांग उठाई है। मुकेश ने कहा कि क्या पुलिस कर्मियों को कर्मचारी नहीं मानती है और अगर उन्हें कर्मचारी मानती है तो उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह लाभ क्यों नहीं दिए गए। मुकेश ने कहा कि अब पुलिस कर्मियों के परिवारों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ गया है। मुकेश ने कहा अगर सरकार पुलिस कर्मियों के मुद्दों को जल्द नहीं सुलझाएगी तो आने वाले विधानसभा सत्र में इस मांग को जोरशोर से उठाया जायेगा। मुकेश ने कहा कि उपचुनावों में हार के बाद सरकार चार साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रही है जबकि इन्हे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। मुकेश ने कहा कि चुनावों में बड़े-बड़े वादे करके यह सरकार सत्ता में आई थी लेकिन उन वायदों को पूरा करने में यह सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्जे लेकर प्रदेश को दिवालियापन की कगार पर पहुंचा दिया है। मुकेश ने कहा कि जनता ने इस सरकार को प्रदेश से बेदखल करने का मन बना लिया है।
- Advertisement -