- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सीएम जयराम ठाकुर के जिला के संक्षिप्त दौरे के दौरान उन पर कसे गए तंज को लेकर जमकर जवाबी हमला किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम ठाकुर हमारी गाडी के एक्सीडेंट होने की बातें कर रहे हैं वो तो भविष्य की बात है, लेकिन उनकी अपनी गाडी भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई है। उन्होंने कहा कि जयराम की गाडी अब ना रिपेयर होगी और ना उसमें नया इंजन चलेगा।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) मुझे जल्दबाजी में करार दे रहे हैं, जबकि प्लानिंग की बैठक में हम उन्हें यह कहकर आए हैं कि आपके पास अब समय ही नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी को मैं चला रहा हूं उसकी दुर्घटना किंतु परंतु की बात है लेकिन सीएम जिस गाड़ी को चला रहे हैं उसका तो भीषण हादसा पहले ही कर चुके हैं। सीएम ऐसा एक्सीडेंट (Accident) कर चुके हैं कि अब गाड़ी दोबारा नहीं चलेगी, उसका इंजन भी स्टार्ट नहीं होने वाला। हमारी तो बिल्कुल नई गाड़ी आने वाली है, लेकिन सीएम की गाड़ी टोटल लॉस हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम सोच रहे हैं कि जिस तरह के वह खुद चालक हैं वैसे ही चालक अन्य लोग भी होंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर को हिमाचल की जनता के मूड को अब भांप लेना चाहिए। उनके दिन अब थोड़े रह चुके हैं, समय बदल चुका है, हिमाचल की जनता बदलाव लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जयराम चाहे धन, बल, छल जो मर्जी लगा ले उनकी सरकार अब बचने वाली नहीं है।
वहीं सुंदरनगर (Sundernagar) के जहरीली शराब कांड को लेकर सीएम द्वारा जल्द पर्दाफाश होने की बात पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार आप चला रहे हैं यह आपको बताना है कि शराब माफिया (liquor Mafia) से जुड़े लोग किसके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम जयराम को अब इशारे करना छोड़ देना चाहिए। उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि उनके शासन में शराब माफिया जमकर पनपा ही नहीं बल्कि फला फूला भी है। शराब माफिया दनदनाता फिर रहा है, अवैध शराब के कारोबार ने प्रदेश भर में तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर गली और नुक्कड़ पर पैग सेल की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हम सरकार का ध्यान इस माफिया की तरफ खींच रहे थे तब सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, उसी का नतीजा है कि आज सीएम के गृह जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 7 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि प्रदेश के हर बैरियर पर से अवैध शराब (Illegal Liquor) हिमाचल प्रदेश में दाखिल हो रही है, लेकिन उस पर कोई भी चेक नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि वह शराब ठेका के टेंडर क्यों नहीं करवा रहे। हर बार पुराने टेंडर को रिन्यू क्यों किया जा रहा है इसमें क्या गोल माल है सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए।
- Advertisement -