- Advertisement -
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में अब पार्किंग की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। दरअसल वर्ष 2019 में मल्टी स्टोरी पार्किंग (Multi-Storey Parking) का शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था जिसका कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और जल्द इस बहुमंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण किया जाने वाला है। इसी कड़ी में कार्य की प्रगति एवं पार्किंग भवन के निर्माण का निरीक्षण करने डॉ राजीव बिन्दल नाहन बस स्टैंड पहुंचे। नाहन बस स्टैंड में डॉ बिन्दल ने पार्किंग भवन के साथ नाहन बस स्टैंड (Nahan Bus Stand) में बारिश से हुए नुकसान, सफाई एंव अन्य व्यवस्थताओं का जायजा भी लिया।
मीडिया से बात करते हुए डॉ बिन्दल (MLA Dr. Bindal) ने कहा कि नाहन बस स्टैंड का कार्य लगभग पूरा हो चुका है ओर जल्द इस पार्किंग भवन का लोकार्पण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक नए शौचालय भवन के साथ नाहन बस स्टैंड सौन्दर्यकरण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। बिन्दल ने कहा कि शहर वासियों के आग्रह को मानते हुए नाहन बस स्टैंड में बाबा भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने हामी भर दी है जिसके लिए क्षेत्रवासी जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री आभार प्रकट करते है।
- Advertisement -