-
Advertisement
Himachal : मल्टीनेशनल कंपनी ने 87 अभ्यर्थियों का किया चयन, तीन दिन में देनी होगी ज्वाइनिंग
सुंदरनगर। हिमाचल की नामी मल्टीनेशनल कंपनी एचएमटी लिमिटेड (Multinational company HMT Limited) ने 387 पदों को भरने के लिए ग्राम पंचायत जाहु में 6 अप्रैल को कैंपस इंटरव्यू (campus interview) का आयोजन किया। जिसमें कंपनी ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से 87 उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी (selected Candidates) 8 अप्रैल को नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला कंपनी के प्लांट में ज्वाइनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 120 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। कंपनी ने 87 अभ्यर्थियों को मौके पर ही चयनित कर लिया। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 10500 मासिक तौर पर वेतन देगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच रोजगार का सुनहरा मौका, Multinational Company भरेगी 618 पद, यहां भेजें आवेदन
चयनित अभ्यर्थियों की ड्यूटी 8 घंटे होगी। चयनित उम्मीदवारों को कैंटीन फूड की सुविधा के अलावा शूज, यूनिफॉर्म, ड्रेस कोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी। इस भर्ती का आयोजन एचएमटी लिमिटेड सुंदरनगर द्वारा किया गया था। कंपनी ने आईटीआई ट्रेड (ITI Trade) के सभी उम्मीदवारों को बद्दी स्थित एमटी ऑटोक्राफ्ट, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए चयनित किया है। यहां बता दें कि यह कंपनियां बद्दी (Baddi) स्थित प्लांट में स्पेयर पार्ट और हैंडलिंग रिपेयर का काम करती है ण्सभी चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 8 अप्रैल और 10 अप्रैल को जॉइनिंग करने के निर्देश दे दिए हैं। एचएमपीए सुंदर नगर द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group