-
Advertisement
आईजीएमसी शिमला में कार्यरत सफाई कर्मी की पीट-पीट कर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तीन लोगों ने आईजीएमसी में सफाई कर्मी ( Sweeper at IGMC)की पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे रेलिंग से नीचे फैंक दिया। बाद में उसे आईजीएमसी लेजाया गया , जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ( Police)ने 302 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत ( Custody) में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Breaking: जुब्बल में सड़क हादसा, एक ही गांव के तीन लोगों की गई जान
जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के कृष्णा नगर ( Krishna Nagar of the capital Shimla) में आईजीएमसी में कार्यरत सफाई कर्मी रामलाल की तीन लोगों ने निर्ममता से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। पिटाई के बाद उसे रेलिंग से नीचे फैंक दिया। रामलाल का बेटा व अन्य लोग उसे उठाकर आईजीएमसी उपचार के लिए ले गए लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया। बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी शिमला मोहित चावला ( SP Shimla Mohit Chawla) ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने सफाई कर्मी की पिटाई की है, सुबह भी पुलिस आईजीएमसी गई है औऱ शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। जिस जगह पर पिटाई की गई वहां पर भी पुलिस