-
Advertisement
#Una: पेड़ कटान को लेकर भिड़े सगे भाई, भतीजे ने चाचा पर कुल्हाड़ी से किया वार- लहूलुहान
ऊना। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बहडाला में पेड़ के कटान को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में एक युवक ने अपने ही चाचा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे लहूलुहान कर डाला, जिसे उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस (Police) ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर उसके ही भाई और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बहडाला निवासी गुरमीत लाल ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है, जबकि पिछले कुछ समय से वह घर में ही रह रहा है। इसी दौरान उसने शटरिंग बनाने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से 14 हजार रुपये में तीन पेड़ खरीदे थे। रविवार की गुरमीत और मेरे बड़े भाई जीतराम ने एक पेड़ को काटकर उसके मोछे लगा दिए। जबकि शाम के समय उसका दूसरा बड़ा भाई सतनाम और उसके दो बेटे करनैल सिंह और जरनैल सिंह मौके पर आ गए और बोलने लगे कि यह पेड़ उन्होंने खरीदा हुआ है, लेकिन जब गुरमीत लाल ने उन्हें कहा कि यह पेड़ उसने खरीदा है और उसे काटने के लिए उसने पेड़ के मालिक से अनुमति ली है।
यह भी पढ़ें: ऊना: बंगाणा में व्यक्ति से भाई-भाभी ने की मारपीट, कस्सी के वार से किया लहूलुहान
इसी बात की पुष्टि के लिए उन्होंने पेड़ के मालिक को मौके पर बुला लिया। जब घटनास्थल पर पहुंच ही रहा था तो गुरमीत लाल के भाई सतनाम सिंह और उसके बेटे करनैल सिंह ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान सतनाम के छोटे बेटे जरनैल सिंह ने हाथ में पकड़े कुल्हाड़ी से गुरमीत लाल के सिर पर वार कर दिया। इसी दौरान उन्होंने जीतराम के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद अमित के दोनों बेटे अनिल कुमार और अनिक कुमार ने मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद उसके भाई जीतराम और बेटों ने मिलकर उन्हें सतनाम और उसके बेटों के चंगुल से बचाया। घटना के बाद गुरमीत लाल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर (DSP Headquarters Ramakant Thakur) ने बताया कि पुलिस ने गुरमीत की शिकायत के आधार पर उसके भाई सतनाम सिंह और भतीजे करनैल और जरनैल सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…