-
Advertisement

राहतः #Himachal में 10 दिन में कम हुए #Corona के नए मामले और Recovery Rate बढ़ा
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा है। वहीं, डेथ रेट भी 1.65 फीसदी पर अटका हुआ है। इस माह पिछले दस दिन में 3,623 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। वहीं, 6,022 कोरोना (#Corona) पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहे हैं। साथ ही 64 की जान गई है। 16 व 20 दिसंबर को रिकॉर्ड 1,046 व 1,083 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। पिछले दस दिन में आए कोरोना पॉजिटिव मामलों की बात करें तो 16 दिसंबर को 484, 463, 482, 385, 319, 294, 332, 437, 374 व 53 नए मामले आए हैं। वहीं ठीक होने वालों के आंकड़ें की बात करें तो 16 दिसंबर से अब तक क्रमशः 1,046, 532, 638, 390, 1,083, 594, 423, 594, 317 व 405 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 16 दिसंबर को 12, 10, 9, 3, 6, 9, 4, 5,5 व 1 की मृत्यु दर्ज की गई है। हिमाचल में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 90.22 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.65 है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 53,819 मामले आ चुके हैं। वहीं 4,328 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 48,556 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 888 है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से लैंड करते ही पांच #Corona संक्रमित एयरपोर्ट से रफूचक्कर,संपर्क वालों की पहचान करना कठिन
आज अब तक किस जिला में कितने मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज अब तक 52 मामले आए हैं। शिमला (Shimla) में 24, ऊना में 11, कांगड़ा में 9, सोलन (Solan) में चार, किन्नौर में तीन व कुल्लू में दो मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 405 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। शिमला में 95, मंडी में 92, सोलन में 89, ऊना में 35, बिलासपुर व लाहुल स्पीति में 25-25, सिरमौर (Sirmaur) में 23, चंबा में 20 और किन्नौर में एक ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: Britain में #Corona के नए रूप से दुनियाभर में हड़कंप, कई देशों सहित भारत में भी उड़ानों पर रोक
अब तक किस जिला में कितनों की गई जान और कितने हुए ठीक
शिमला में 242, कांगड़ा में 180, मंडी में 115, कुल्लू में 82, सोलन में 66, चंबा में 49, हमीरपुर (Hamirpur) में 43, ऊना में 34, सिरमौर में 27, बिलासपुर में 23, किन्नौर में 16 व लाहुल स्पीति में 11 की जान गई है। शिमला में 8,968, मंडी में 8,298, कांगड़ा (Kangra) में 6,552, सोलन में 5,378, कुल्लू में 4,023, सिरमौर में 2,925 बिलासपुर में 2,544, चंबा (Chamba) में 2,539, ऊना में 2,476, हमीरपुर में 2,454, किन्नौर में 1,215 व लाहुल स्पीति में 1,184 ठीक हुए हैं।