-
Advertisement
आखिर किसने बनाया ये थर्मामीटर
कोरोना काल में दो डिवाइस ऐसे हैं जो हर किसी के हाथ में नजर आ रहे हैं और लोग समय-समय पर इसको इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ये हैं थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर। थर्मामीटर (Thermometer) तो ऐसी चीज है जो हमेशा से हर किसी के घर में फर्स्ट एड बॉक्स में रखा ही होता है। शरीर का तापमान कम है या ज्यादा, बुखार कितना डिग्री है ये बिना डॉक्टर के पास जाए ही पता चल जाता है थर्मामीटर की मदद से। जब से कोरोना महामारी (Corona Epidemic) ने दुनिया में तबाही मचानी शुरू की है तब से तो थर्मामीटर की अहमियत और भी बढ़ गई है। इसका महत्व और काम तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था और कब। आपको इसी के बारे में हम बताने जा रहे हैं।