-
Advertisement
Himachal : चंबा में गौशाला में भड़की आग से जिंदा जले 9 पशु, लाखों का नुकसान
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में गौशाला (Cowshed) में लगी आग ने 9 मवेशियों को जिंदा जला (burn alive) दिया। घटना चंबा जिले के चुराह के सुदला गांव में शनिवार रात को पेश आई। गोशाला घर से दूर होने के चलते अन्य घर या मकान इसकी चपेट में आने से बच गए। बताया जा रहा है कि आग शनिवार आधी रात को लगी। उस समय गौशाला का मालिक अपने घर में सोया हुआ था। देर रात को जब अचानक गौशाला में आग (Fire) भड़की तो गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गौशाला के मालिक को भी सूचना दी। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग को तो बुझा दिया, लेकिन अंदर बंधे 9 पशुओं (9 cattle) को वह नहीं बचा पाए। गौशाला में आग की चपेट में आने से तीन गाय, दो बैल, दो भेडे़ं व दो खच्चरें जल गईं।
यह भी पढ़ें: Himachal : खोखे में सोए व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश, नकाबपोशों का कारनामा
यह गौशाला रणजीत सिंह निवासी गांव सुदला की थी। रविवार को घटना की सूचना पंचायत प्रधान ने संबंधित पटवारी (Patwari) को दी। जिसके बाद पटवारी ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। पटवारी द्वारा नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट (Report) बनाई जाएगी। जिसके आधार पर पीड़ित परिवार को प्रशासन (Adminstration) की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। इसको लेकर जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group