-
Advertisement
आमिर खान ने हिमाचल के आपदा राहत कोष में दिए 25 लाख: CM ने जताया आभार
शिमला। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश के आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपए (Actor Amir Khan Donated 25 Lac In CM Disaster Relief Fund) का योगदान दिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आमिर खान के इस योगदान पर उनका आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि यह सहायता निस्संदेह राहत और पुनर्वास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिनका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को आपदा से उबरने में मदद करना है। सीएम ने कहा कि इस राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा। आमिर खान के इस पुनीत कार्य से आपदा प्रभावित लोगों को सहायता मिलेगी।
अब तक जमा हुए 225 करोड़
सीएम आपदा राहत कोष में अब तक करीब 225 करोड़ रुपए जमा (225 Crore Has Been Deposited So Far) हुए हैं। आपदा की इस घड़ी में हिमाचल की हर कोई खुलकर मदद कर रहा है। खुद सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपने पूरे जीवन की जमा पूंजी के 51 लाख रुपए राहत कोष में दिए हैं। उनकी मां ने भी 50 हजार रुपए दिए हैं।