-
Advertisement
श्रीखंड यात्रा पर निकले व्यक्ति की मौत
/
HP-1
/
Jul 19 20223 years ago
आनी:-उतरी भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्रा श्रीखंड में मंगलवार को भीमडबार के समीप एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जिसकी पहचान जमशेदपुर झारखंड निवासी हरीओम के रूप में हुई है। श्रद्धालु की मौत फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि चिकित्सा अधिकारी द्वारा अभी की जाएगी। वहीं डीएसपी आनी रबिन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक श्रद्धालू के शव को रेस्क्यू दल द्वारा बेस कैम्प सिंहगाड लाया जा रहा है।
Tags