-
Advertisement
फुटबॉल फैंस के लिए गुड न्यूज- अगले साल भारत आएगा ये महान खिलाड़ी, केरल में होगा मुकाबला
lionel Messi: दुनिया भर में फुटबॉल का जादू सिर चढ़ कर बोलता है। भारत में भी इस खेल को पसंद करने वाले कम नहीं है। वर्तमान में फुटबॉल के लियोनल मेसी (lionel messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्टार हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लियोनल मेसी एक बार भारत का दौरा कर चुके हैं। इस बीच मेसी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। केरल के खेल मंत्री वी.अब्दुरहीमन (Kerala Sports Minister V. Abdurahiman)ने खुलासा किया कि लियोनल मेसी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम (Argentina football Team)अगले साल एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा।
अर्जेंटीना एशिया की किसी दमदार टीम से भिड़ सकती है
अर्जेंटीना की इस यात्रा के दौरान दो मुकाबले खेले जा सकते हैं। इस दौरान विश्व कप विजेता (World Cup Winners)अर्जेंटीना एशिया की किसी दमदार टीम से भिड़ सकती है। केरल सरकार का उद्देश्य इस राज्य को एक फुटबॉल हब बनाने का है। जाहिर है मेसी और अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पिछली बार वेनेजुएला के खिलाफ फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच (International friendly matches) के लिए भारत आए थे। अर्जेंटीना और वेनेजुएला (Argentina and Venezuela) के बीच यह मैच दो सितंबर, 2011 को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था। अर्जेंटीना ने इस मैच में काफी मौके बनाए, लेकिन मेसी के असिस्ट से निकोलस ओटामेंडी द्वारा दूसरे हॉफ में किए गए हेडर से गोल के कारण अर्जेंटीना की टीम 1-0 के अंतर से जीत पाई थी। इस मैच के लिए जब मेसी भारत आए थे तो देश के कोने-कोने से फुटबॉल फैन अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता पहुंच गए थे। लाखों की संख्या में पहुंची फैंस की भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
पंकज शर्मा