-
Advertisement
Sundernagar-Karsog Road पर गड्डों का कब्जा, कैसे चलाएंगे गाड़ी यही है सवाल
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हर साल मानसून ( Monsoon) भारी पड़ता है। इन दिनों प्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते सड़कों पर गड्डे ही गड्डे दिखाई देते हैं। शायद ही कोई ऐसी सड़क बची हो जिसमें गड्डे न पड़े हो। ऐसी सड़कों पर वाहन चालकों( Vehicle drivers) को कितनी परेशानी होती है इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। आज हम बात करते हैं सुंदरनगर से वाया घनोटु, रोहांडा होते हुए करसोग निकलने वाले हाईवे की। इस मार्ग से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं लेकिन उन्हें हिचकोले खा कर यह सफर तय करना पड़ता है। सड़क पर गहरे खड्डे पड़े है, जिस में पानी भरा रहता है। यही कारण है कि वाहन चलाने वाले व पैदल चलने वाले दोनों का सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है।
लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग और स्थानीय विधायक विनोद कुमार से हाईवे की हालत सुधारने की मांग की है लेकिन उसके बावजूद हाईवे की हालत दयनीय बनी हुई। जयदेवी के निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से सुंदरनगर से जयदेवी, रोहांडा, करसोग सड़क की हालत दयनीय बनी हुई। उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग को सड़क की हालत सुधारने के लिए आग्रह किया गया लेकिन उसके बावजूद विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सड़क पर गहरे खड्डे पड़े हैं जिस कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मांग कि है कि सड़क की हालत जल्द सुधारी जाये ताकि लोगों सहित वाहन चालकों को परेशानी न झेलनी पड़े।