-
Advertisement
#Himachal में बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, HPU ने जारी किया शेड्यूल
शिमला। एचपीयू (HPU) ने शैक्षणिक सत्र 2020.21 में बीएड (B.Ed) के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीएड में प्रवेश के लिए 27 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। एचपीयू ने परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) से 12 अक्टूबर के बाद एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके बाद 27 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम छह नवंबर को घोषित किए जाना प्रस्तावित किया गया है।
यह भी पढ़ें: #JBT अध्यापकों को High Court से झटका, नहीं मिलेगी इस नियम में छूट
परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने शेड्यूल जारी करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) ली जाएगी। 20 नवंबर को पहली मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। कोरोना के चलते प्रदेश भर में 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए जा सकते हैं। हिमाचल में विवि और शिक्षा विभाग के दो सरकारी संस्थानों के अलावा 73 निजी बीएड कॉलेजों की करीब साढ़े आठ हजार सीटों के लिए इस बार करीब 17,000 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।