-
Advertisement
मंडी में सीएम जयराम के सामने अनिल शर्मा से भिड़ गया बीजेपी कार्यकर्ता, लगाए ये आरोप
मंडी। हिमाचल के मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा (MLA Anil Sharma) की मुशिकलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jai Ram Thakur) के कार्यक्रम में पहुंचे सदर के विधायक अनिल शर्मा के साथ बीजेपी का ही एक कार्यकर्ता भिड़ (Clash BJP worker) गया। सीएम जयराम के सामने भिड़े इस कार्यकर्ता ने अनिल शर्मा पर तीन साल गायब रहने के आरोप लगाए। कार्यकर्ता ने कहा कि आपको हमने स्पोर्ट किया, विधायक बनाया और आप तीन साल तक गायब रहे।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ने विपक्ष पर कसा तंज: जब आपका दौर आएगा तब डंडे से चला लेना सरकार
इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि मैं जनता के फैसले से ही बीजेपी का विधायक बना। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि मेरा परिवार कांग्रेस में चला गया। मैंने पिताजी की इच्छा का सम्मान किया था, कांग्रेस में जाने का फैसला पिताजी और बेटे का था। अनिल शर्मा के इस जवाब से भी कार्यकर्ता शांत नहीं हुआ। जिस पर अनिल शर्मा फिर बोले की बातें बहुत हुई हैं, मुझे सेरी मंच पर बीजेपी के एक कार्यक्रम में कुर्सी तक नहीं दी गई थी, इस पर कार्यकर्ता ने कहा कि आपको कुर्सी की पड़ी है।जबकि हमने सारी उम्र आपके लिए लगा दी। हमेशा आपका साथ दिया और आपने ऐसा किया। जिसके चलते जनता में आपके प्रति आक्रोश है।
बता दें कि शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर मंडी (Mandi) शहर के गांधी चौक पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 71.38 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इस समारोह में सदर विधायक अनिल शर्मा भी पहुंचे थे। जब अनिल शर्मा जनता को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उनसे भिड़ गया। बता दें कि सीएम जयराम ने शुक्रवार को गांधी चौक पर 71.38 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने मंडी में 55 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नगर निगम के नव निर्मित भवन, पंडोह में 6 करोड़ रुपए के व्यय से आईआरबीएन-3 बटालियन के आवासीय क्वार्टर और आईआरबीएन-3 के शास्त्रागार, 88 लाख रुपये से निर्मित पशु चिकित्साल्य पंडोह तथा 72 लाख रुपए से निर्मित वन विभाग के ट्रैक्कर हट का उदघाटन किया।
उन्होंने नगर निगम मंडी में शामिल किए गए क्षेत्रों के लिए 28.94 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नगर निगम मंडी में तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रेडक्रॉस शापिंग कम्प्लेक्स, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के लिए 92 लाख रुपए की पार्किंग तथा 23 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होंने वाले स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। सीएम जयराम ने कहा कि मंडी शहर में 250 करोड़ रुपए की लागत से शिवधाम का निर्माण किया जा रहा है, जो प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group