-
Advertisement
कृषि कानूनों का विरोध : अब 100 रुपए लीटर दूध बेचेंगे किसान, BKU ने किया ऐलान
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर विरोध प्रदर्शन की धार कुंद पड़ने लगी है। पहले जहां पंजाब (Punjab) से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व किया जा रहा था तो ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) के बाद यह आंदोलन का सारा मोमेंटम यूपी और राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की तरफ शिफ्ट हो गया। बीकेयू (BKU) नेता राकेश टिकैत ने जहां संसद के पार्क में ट्रैक्टर चलाने की बात कही है तो वहीं अब कृषि कानूनों के खिलाफ और पेट्रोल (Petrol Price) की बढ़ती कीमतों को लेकर भी मोर्चा खोला जा रहा है। सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर बीकेयू ने ऐलान किया है कि अब दूध (Milk Price) भी दोगुने दाम पर बेचा जाएगा। यानी जो दूध 50 रुपए लीटर बिकता था उसे अब दोगुने 100 रुपए लीटर के हिसाब से बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें :-शबनम नहीं खा रही खाना, पढ़ें भारत की पहली सजा-ए-मौत पाने वाली महिला के कत्ल की कहानी
करीरी टोडाभीम महापंचायत से स्वागत का दृश्य pic.twitter.com/0Aemaitks8
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 25, 2021
दरअसल सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में बैठे संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने दूध के रेट बढ़ाने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि पहली मार्च से किसान दूध के दामों में बढ़ोतरी करेंगे। ऐसे में दूध 50 रुपये लीटर की जगह अब दोगुनी कीमत यानी 100 रुपए लीटर बेचेंगे। बीकेयू के जिला प्रधान मलकीत सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों को घेरने की कोशिश की है। अब संयुक्त किसान मोर्चा ने भी दूध के दाम दोगुने करने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि फिर केंद्र सरकार फिर भी नहीं मानती है तो हम सब्जियों के दामों में भी वृद्धि करेंगे।
दिल्ली के सभी 90 रास्ते बंद करने की चेतावनी
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के सभी रास्ते बंद करने की धमकी भी दी है। बाहरी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर प्रदर्शनकारी निहंग सिख जुटे हुए हैं। निहंग सिखों का कहना है कि अभी सिर्फ दिल्ली के चार रास्ते ही बंद किए गए हैं, लेकिन सरकार नहीं मानती तो अब दिल्ली के सभी रास्ते भी बंद कर दिए जाएंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसी के साथ दिल्ली में दूध-सब्जी की आपूर्ति भी बंद की जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो अब दिल्ली के सभी 90 रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि निहंग सिखों ने मंच से ये ऐलान किया है।