-
Advertisement
हिमाचलः समर फेस्टिवल के लिए स्टॉल लगाने का विरोध,कारोबारी व पूर्व पार्षद पहुंचे डीसी के द्वार
शिमला। समर फेस्टिवल के दौरान शिमला शहर में जगह जिला प्रशासन की ओर से जगह जगह स्टॉल लगाए जा रहे है । लेकिन स्टॉल लगाने के फैसले के विरोध मे कारोबारी उतर आए हैं और बाहरी राज्यों के लोगों को वहां पर स्टाल ना लगाने देने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को पूर्व पार्षद सहित कुछ कारोबारी डीसी ऑफिस पहुंचे और एडीसी को ज्ञापन सौंपकर स्टॉल ना लगाने देने की मांग की।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला में 9 वर्ष बाद होगा समर फेस्टिवल, 2 से 9 जून तक चलेगा आयोजन
पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान का कहना है कि नगर निगम द्वारा 2019 में मासिक बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि शिमला शहर में बाहरी राज्यों के व्यापारियों के लिए कोई भी स्टाल नहीं लगाई जाएंगे केवल सरकारी योजनाओं की ही स्टॉल लगाए जा सकते हैं लेकिन जिला प्रशासन ने समर फेस्टिवल को देखते हुए शहर में 200 से भी अधिक स्टाल लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मंडी में लगाया गया ईट राइट मेला, लोगों को सही आहार लेने के लिए किया प्रेरित
जिला प्रशासन ने रिज, मालरोड जैसी अहम जगहों पर फूड स्टॉल लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये स्टॉल छह जून तक लगने हैं। बाहरी राज्यों के कारोबारी आकर इन अहम जगहों पर स्टॉल लगाएंगे, जिससे स्थानीय कारोबारियों को नुकसान होता है। दो साल बाद पर्यटन सीजन पटरी पर लौटा है। ऐसे में शहर के कारोबारियों को घाटे से उबरने की उम्मीद बंधी है। ऐसे में फूड स्टॉल नहीं लगने चाहिए।इसको लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है और स्टाल बाहरी राज्यो के कारोबारियों को न देने ओर स्टाल को स्थानीय कारोबारियों को देने की मांग की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…