-
Advertisement
Himachal : जन्मदिन मनाने लॉन्ग ड्राइव पर निकले दोस्तों के साथ हुआ कुछ ऐसा, पढ़ें पूरा मामला
नादौन। दोस्त के जन्मदिन (Birthday) पर कार में घूमने निकले कुछ युवक युवतियों की कार अचानक से पलट गई। मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन की निकटवर्ती एक पंचायत का है। कार सवार सभी को चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दोस्तों ने अपने एक अन्य दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव (long Drive) का प्लान बनाया, जिसके चलते उन्होंने अपने ही एक दोस्त की कार (Car) उसके गैराज से निकाल ली। लेकिन किसी कारणवश कार वाला दोस्त उनके साथ नहीं जा सका और बाकी दोस्त दो लड़कियों सहित शाम को घूमने निकल गए। कार में घूमते हुए जब वह ज्वालाजी की ओर जा रहे थे तो ज्वालामुखी से 2 किलोमीटर पहले ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। जिसमें सभी कार सवारों को चोटें भी आई और उन्होंने किसी की मदद लेकर क्रेन द्वारा रात को ही क्षतिग्रस्त कार बड़ा रोड पर स्थित एक सर्विस स्टेशन (Service Station) के पास पहुंचा दी।
यह भी पढ़ें: तीन गाड़ियों की टक्कर के बाद लगी आग में जिंदा जल गया हिमाचल का चालक
मामले का खुलासा रविवार सुबह उस समय हुआ जब कार वाले दोस्त के परिजनों को पता चला कि रात को उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident) हो गई है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि उस दोस्त (Friends) की कार और गैराज की चाबी उनके दोस्त ने ही दी है या मामला कुछ और है। सुबह जब परिजनों ने कड़ाई से पूछताछ की तो धीरे-धीरे मामले की परतें खुलती गई। इस संबंध में सभी पक्षों ने अपने स्तर पर ही मामला सुलझाने में बेहतरी समझी और पुलिस के पचड़े में ना पढ़ते हुए आपस में समझौता कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि किसी भी पक्ष ने लिखित में शिकायत नहीं की है और आपस में सहमति बना ली है ऐसी सूचना मिली है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel