-
Advertisement
राहुल गांधी बोले, भारत का अपमान तो खुद पीएम मोदी करते हैं-मैंने नहीं किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University)में दिए अपने भाषण पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी या सरकार पर जब भी सवाल उठाए जाते हैं तो इसे देश पर हमला मान लिया जाता है। इससे पहले राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल (Cambridge Business School) में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने अपने फोन में इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (Israeli Spying Software Pegasus) होने की बात कही थी। इसके बाद बीजेपी ने हमलावर रुख अपनाते हुए भारत को विदेश में बदनाम (Defaming India) करने का आरोप लगाया था।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (International Journalists Association) के एक कार्यक्रम में कहा कि जब भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सरकार पर कोई भी सवाल उठाए तो उस पर हमला होता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मुझे याद है कि आखिरी बार पीएम मोदी जब विदेश गए थे तो उन्होंने कहा था कि आजादी के 70 साल बाद भी भारत में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार है। ये सब बातें उन्होंने विदेश में कही थी।
मोदी के पास नहीं है जादू की छड़ी
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया और ऐसा कभी भी नहीं करूंगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब वो ये कहते हैं कि 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ तो क्या ये हर भारतीय का अपमान नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि नरेंद्र मोदी के पास जादू की छड़ी है, नरेंद्र मोदी स्टाइल वन मैन हैं,लेकिन इससे कोई समाधान नहीं निकलेगा। ऐसी कोशिशों के नतीजों को भी आपने देखें ही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page