-
Advertisement
DC Bilaspur/Baba/Amarpur temple
जिला बिलासपुर के अंतर्गत घुमारवीं विस क्षेत्र के तहत अमरपुर स्थित मंदिर का मसला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। युवती की छेड़छाड़ और बाबा की संदिग्ध मौत के साथ यह मसला जुड़ा है। इस मसले को लेकर क्षेत्र के लोग सोमवार को डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के साथ ही पुलिस प्रशासन से मिले।लोगों का आरोप है कि इस मसले में युवती के साथ गलत हरकत एक बाबा द्वारा की गई। वहीं, अपनी हरकतों के चलते ही इस बाबा ने आत्महत्या कर ली गई। लेकिन पुलिस की ओर से पीडि़त परिवार के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान लोगों ने कहा कि कुछ स्थानीय शरारती तत्वों ने युवती के घर में पानी की पाईपें तोड़ डालीं। करीब एक सप्ताह से यह पूरा परिवार डर के साए में जीवन यापन कर रहा है। लेकिन घुमारवीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन, पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।